चकिया पू च्मपारण
अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुंवर पुर चिंतामन पुर हॉल्ट के पास एक हृदय विदारक घटना घटी जिसे देख लोगों का रौंगटा खडे हो गये ।अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुंवर पुर चिंतामनपुर हॉल्ट के पास एक हृदय विदारक घटना घटी जिसे देख लोगों का रौंगटा खडे हो गये । रेल ट्रेक पर एक युवक व युवती का क्षत विक्षत हालात मे शव मिला शव कई टुकड़े मे था शवो कि पहचान होने में मुश्किल उत्पन हो रहा था।
मौजूद लोग किसी परेशानी वश सामुहिक आत्म हत्या का कदम तो और कारणों की चर्चा कर रहे थे।
सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल के पास से मिला एक आधार कार्ड बैग आदि जब्त कर लिया है। बताया गया है कि प्राप्त आधार कार्ड पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरपुर हरदास पिपरा खेम निवासी एक युवती का नाम अंकिता है जबकि युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। रविवार की सुबह राहगीरों की नजर शव पर पडी देखते ही देखते वहां लोगो की भीड जुट गई।जिसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, रेलवे इंस्पेक्टर उमेश कुमार, चकिया सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच सुक्षमता से जायजा लिया व आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर लिया। इस बाबत डीएसपी ने बताया कि मामला गम्भीर है डाग स्क्वाएड व सीएफएल की टीम को बुलाया जा रहा है ।

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुंवर पुर चिंतामन पुर हॉल्ट के पास एक हृदय विदारक घटना घटी जिसे देख लोगों का रौंगटा खडे हो गये ।अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुंवर पुर चिंतामनपुर हॉल्ट के पास एक हृदय विदारक घटना घटी जिसे देख लोगों का रौंगटा खडे हो गये । रेल ट्रेक पर एक युवक व युवती का क्षत विक्षत हालात मे शव मिला शव कई टुकड़े मे था शवो कि पहचान होने में मुश्किल उत्पन हो रहा था।




