त्रिवेणीगंज स्टेशन से पहली बार ट्रेन का परिचालन शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सुपौल के सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दिन त्रिवेणीगंज के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ।
By Qalam Times News Network
पटना, बिहार | 4 अक्टूबर 2025
त्रिवेणीगंज स्टेशन आज इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा गया। पहली बार यहां से ट्रेन का औपचारिक परिचालन शुरू हुआ, जिससे पूरा क्षेत्र उल्लास और गर्व की भावना से सराबोर हो उठा। सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
नई रेल लाइन परियोजना से विकास की पटरी पर त्रिवेणीगंज स्टेशन
दरअसल, सुपौल-अररिया के बीच बन रही नई रेल लाइन योजना के अंतर्गत सुपौल से त्रिवेणीगंज स्टेशन तक रेलवे का परिचालन आरंभ हुआ है। इससे पहले सुपौल से पिपरा के बीच रेल परिचालन छह माह पूर्व ही शुरू किया गया था। अब पिपरा से त्रिवेणीगंज के खंड तक निर्माण पूरा होने पर परियोजना का दायरा और आगे बढ़ाया गया है। इस विस्तार से त्रिवेणीगंज के लोगों में नई ऊर्जा और विकास की उम्मीद जगी है।
ऐतिहासिक दिन पर उमड़ा जनसैलाब
त्रिवेणीगंज स्टेशन से पहली ट्रेन के चलने की खबर के बाद नगर और आसपास के इलाकों से लोगों की भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी। हर चेहरे पर उल्लास और गर्व की झलक थी। लोगों ने कहा कि अब त्रिवेणीगंज स्टेशन रेलवे मानचित्र पर स्थायी पहचान बना चुका है, जिससे इस पूरे इलाके के चहुंमुखी विकास का द्वार खुल गया है।