गया जिले में छुआछूत का मामला, दलित महिला का शव अंतिम संस्कार के लिए नहीं जलाने दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को शांत किया।
Qalam Times News Network | पटना, बिहार
छुआछूत की शर्मनाक घटना
छुआछूत के मामले ने गया जिले के इमामगंज प्रखंड के अमौनी गांव में लोगों को हिलाकर रख दिया। कपिल दास की पत्नी के निधन के बाद उनका शव अंतिम संस्कार के लिए नदी किनारे ले जाया गया। वहां कुछ दबंगों ने यह कहते हुए कि यह उनका क्षेत्र है, शव को जलाने से रोक दिया।
दबंगों के विरोध से पिड़ित परिवार परेशान
पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव में उनकी संख्या कम होने की वजह से उन्हें शव को हटाने पर मजबूर होना पड़ा। जबकि अन्य समुदाय के लोग वहां पहले से ही शव जलाते आए हैं। परिवार ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा विरोध देखने को मिल सकता है।
पुलिस ने स्थिति को शांत किया
घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और प्रभावित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।