भारी बारिश के बाद नेपाल की नदियां उफान पर, फारबिसगंज में जलजमाव, नगर परिषद की जल-निकासी व्यवस्था नाकाम, लोगों के घर और दुकानें पानी में डूबीं।
पटना, बिहार | 5 अक्टूबर 2025
भारी बारिश के चलते नेपाल के तराई क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर हैं। नेपाल सरकार ने चेतावनी जारी कर दी है और सेना अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
अररिया जिले के फारबिसगंज शहर में केवल एक घंटे की भारी बारिश ने शहर को झील में तब्दील कर दिया। सदर रोड की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सड़कों पर पानी जमा है और लोगों के घरों तथा दुकानों में पानी घुस गया है।
नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर नाला निर्माण तो करवा दिया गया, लेकिन जल-निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या हर वर्ष दोहराई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर से पानी बाहर निकालने का स्थायी इंतजाम कभी नहीं किया गया।
नगर परिषद की पोल खुली
कुछ घंटे की बारिश में हीं नगर परिषद की तैयारियों की कमियों का पता चल गया। फारबिसगंज की यह स्थिति पुराने मुद्दों की याद दिला रही है। लोग बार-बार चेतावनी देते रहे हैं कि जल-निकासी की योजना प्रभावी रूप से लागू नहीं की गई।