दिनदहाड़े छिनैती की वारदात से रोहतास में दहशत, बाइक सवार अपराधियों ने युवक से सोने की चेन और अंगूठी छीनी, विरोध करने पर की फायरिंग। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की।
Qalam Times News Network
12 अक्टूबर 2025 | संवाददाता: अरुण कुमार द्विवेदी, पटना/रोहतास
दिनदहाड़े छिनैती की एक सनसनीखेज वारदात से रोहतास जिले का कोचस इलाका दहशत में है। शनिवार दोपहर कोचस थाना क्षेत्र के राजनडीह गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक से लूटपाट की और विरोध करने पर गोलियां चला दीं।
पीछा कर अपराधियों ने छीने चेन और अंगूठी
जानकारी के अनुसार, राजनडीह गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह अपनी बाइक से कोचस बाज़ार से घर लौट रहे थे। रास्ते में अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी उनका पीछा करने लगे।
जैसे ही मिथिलेश अपनी बाइक रोककर घर के पास पहुंचे, तभी अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और हथियार के बल पर सोने की चेन और अंगूठी छीन ली।
विरोध करने पर चली गोली, बाल-बाल बचा युवक
पीड़ित के विरोध करने पर अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि गोलियां उन्हें नहीं लगीं, वरना वारदात कहीं ज़्यादा भयावह हो सकती थी। फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पीड़ित मिथिलेश कुमार सिंह ने अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ कोचस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद
लगातार हो रही दिनदहाड़े छिनैती और फायरिंग की घटनाओं से इलाके के लोग डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।






