तेजस्वी प्रसाद यादव के 36वें जन्मदिन पर 36 पाउंड का केक एक दलित बच्ची के हाथों से कटवाया गया। कार्यक्रम में गरीब बच्चों को कॉपी, कलम और मिठाई बाँटी गई। राजद नेताओं ने बताया कि पार्टी “पढ़ाई, लिखाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और कार्रवाई” पर विश्वास करती है।
Qalam Times News Network
पटना | 9 नवम्बर 2025
तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन पर सादगी और संदेश दोनों
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपना 36वां जन्मदिन इस बार बेहद खास अंदाज़ में मनाया। इस अवसर पर 36 पाउंड का केक एक दलित बच्ची के हाथों से कटवाया गया, जो सामाजिक समानता और समावेशिता का प्रतीक बना।कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही, जिन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें “जनता का नेता” बताया।
पार्टी नेताओं की मौजूदगी और जनता का जोश
इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे — राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव चितरंजन गगन, अरुण कुमार, मुकुंद सिंह, मोहिब उल हसन, ई० अशोक यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, निर्भय अम्बेदकर, जेम्स यादव और मो० अफरोज आलम प्रमुख रूप से मौजूद थे।
राजद कार्यकर्ताओं में इस मौके पर खासा उत्साह देखा गया। कई नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता इस बार तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी “उपहार स्वरूप” देने का मन बना चुकी है।
गरीब बच्चों के बीच खुशियाँ और शिक्षण सामग्री का वितरण

कार्यक्रम को सिर्फ जश्न तक सीमित नहीं रखा गया। गरीब बच्चों के बीच कॉपी, कलम, मिठाई और टॉफी का वितरण किया गया। नेताओं ने बताया कि यह कदम समाज के वंचित वर्गों तक शिक्षा और जागरूकता का संदेश पहुँचाने के लिए उठाया गया है। राजद कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे हर बच्चे को पढ़ाई, लिखाई और बेहतर भविष्य के अवसर दिलाने के लिए संघर्षरत रहेंगे।
राजद का संदेश: ‘पढ़ाई, लिखाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और कार्रवाई’
नेताओं ने इस मौके पर राजद की नीतियों पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी का मूलमंत्र है — “पढ़ाई, लिखाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और कार्रवाई।”
उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के हित में निरंतर काम कर रही है। बिहार को एक शिक्षित, स्वावलंबी और समानता आधारित समाज बनाने का संकल्प लिया गया।
तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति जनता का बढ़ता भरोसा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच तेजस्वी प्रसाद यादव का यह जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक भावनात्मक क्षण बन गया। जनता में उनके प्रति बढ़ते समर्थन को देखकर यह साफ है कि तेजस्वी अब सिर्फ विपक्ष के नेता नहीं, बल्कि जनता के विश्वास का चेहरा बन चुके हैं।
उनका यह जन्मदिन समारोह एक संदेश था — “सत्ता नहीं, सेवा सबसे बड़ी पूजा है।”






