तेजप्रताप यादव ने पवन सिंह के बीजेपी जॉइन करने पर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छठ पहल पर कहा—यह अच्छी बात है।
By Qalam Times News Network
पटना, 01 अक्टूबर 2025
पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर तेजप्रताप का हमला
बयान देते हुए राजद नेता तेजप्रताप यादव ने भोजपुरी स्टार और गायक पवन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पवन सिंह की आदत ही है इधर-उधर झुकने की। तेजप्रताप ने व्यंग्य करते हुए कहा—”कभी लखनऊ में हमारे पैरों पर गिरे, तो कभी किसी और के। कलाकार हैं, लेकिन इन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि विवेक और बुद्धि का इस्तेमाल कहां करना है।”
नरेंद्र मोदी की छठ पहल पर बोले तेजप्रताप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छठ पर्व को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराने के सवाल पर भी तेजप्रताप यादव ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह लोक आस्था से जुड़ा पर्व है, और अगर इसे आगे बढ़ाने की कोई पहल हो रही है तो यह अच्छी बात है।