सऊदी अरब में भीषण हादसा: मक्का से मदीना जा रही बस डीज़ल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत की आशंका। पूरा विवरण Qalam Times पर।
Qalam Times News Network
Patna,17.11.2025
उमरा यात्रियों की बस आग में घिरी, 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका
हादसा शब्द इस पूरी घटना की भयावहता बयान करता है। सोमवार तड़के सऊदी अरब में एक भीषण हादसा सामने आया, जब मक्का से मदीना जा रहे उमरा यात्रियों की बस डीज़ल टैंकर से टकराकर आग के गोले में बदल गई। शुरुआती आकलनों में 42 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
मुफरिहात नामक इलाके में भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर लोग हैदराबाद के रहने वाले थे, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे। उस समय कई यात्री गहरी नींद में थे, इसलिए वे खुद को संभाल भी नहीं पाए।
बस में 43 यात्री थे, सिर्फ एक के बचने की संभावना
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बस में कुल 43 यात्री सवार थे, और सिर्फ एक यात्री के जीवित बचने की पुष्टि हुई है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। बाकी लोगों के बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है।
हादसे की वजहें अभी साफ नहीं हैं, और सऊदी अधिकारी घटनास्थल के हालात का आकलन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल है, जिसे लेकर भी जांच चल रही है।
ओवैसी का शोक, भारत सरकार से अपील
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने बताया कि वे लगातार दो हैदराबाद स्थित ट्रैवल एजेंसियों और रियाद में भारतीय दूतावास से संपर्क में हैं।
ओवैसी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील की कि मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जाएँ और घायल व्यक्ति का पूरा इलाज कराया जाए।
उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबु मैथेन जॉर्ज से भी बात की, जिन्होंने आश्वासन दिया कि दूतावास जानकारी इकठ्ठी कर रहा है।
तेलंगाना सरकार भी अलर्ट मोड पर
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस दुखद घटना पर गहरा दुःख जताते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिए कि वे तुरंत पता लगाएँ कि राज्य के कितने लोग इस हादसे में शामिल थे।
दूतावास और आपातकालीन टीमें लगातार जुटी हुई हैं
फिलहाल सऊदी प्रशासन ने आधिकारिक ब्योरा जारी नहीं किया है। राहत और बचाव टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं। भारतीय दूतावास भी लगातार जानकारी जुटाने में लगा है, ताकि पीड़ित परिवारों तक पुष्टि की हुई खबर जल्द पहुँच सके।






