सहरसा में सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत। अज्ञात वाहन चालक फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
Qalam Times News Network | पटना, बिहार
सड़क दुर्घटना से शिक्षक की मौत
सड़क दुर्घटना ने सहरसा जिले के पतरघाट थाना क्षेत्र में एक शिक्षक का जीवन छीन लिया। मृतक की पहचान मधेपुरा वार्ड नंबर 1 निवासी आशुतोष कुमार (32) के रूप में हुई है। वह वर्ष 2012 से सिंघेश्वर शंकरपुर प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
बताया जा रहा है कि देर रात आशुतोष कुमार बुलेट बाइक से मधेपुरा से तमकुलहा जा रहे थे, तभी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर सुनते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।