पटना में पहले चरण के प्रचार का समापन रोड शो के साथ हुआ। दीघा में दिव्या गौतम और फुलवारी में लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में जोरदार रोड शो किया। पढ़ें पूरी खबर Qalam Times News Network पर।
By Qalam Times News Network | पटना | 4 नवंबर 2025
पहले चरण के चुनाव प्रचार का समापन सोमवार को पटना में भव्य रोड शो के साथ हुआ। दीघा विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी दिव्या गौतम ने सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं, फुलवारी में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन उम्मीदवार गोपाल रविदास के समर्थन में रोड शो कर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला।
दीघा में दिव्या गौतम का शक्ति प्रदर्शन
दीघा में आयोजित रोड शो की शुरुआत राजीवनगर रोड नंबर 16 से हुई और यह पाटलिपुत्र गोलंबर, कुर्जी मोड़, दीघा घाट, राजा बाजार, शेखपुरा मोड़, हवाई अड्डा, चितकोहरा, अनीसाबाद, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद होते हुए आर ब्लॉक पर समाप्त हुआ।
खुली गाड़ी पर सवार दिव्या गौतम ने रास्ते भर समर्थकों का अभिवादन किया। सड़कों पर तीन तारे वाले झंडे लहरा रहे थे और मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ता “बटन दबाइए, महागठबंधन जिताइए” के नारे लगा रहे थे।
दिव्या गौतम ने कहा, “दीघा की जनता का स्नेह और भरोसा मुझे मिला है। इस बार बदलाव निश्चित है। मैं इस क्षेत्र की बेटी हूं, जनता के संघर्षों के साथ खड़ी रहूंगी।”
फुलवारी में लालू प्रसाद का मेगा रोड शो
दूसरी ओर, फुलवारी में लालू प्रसाद यादव ने माले प्रत्याशी गोपाल रविदास के समर्थन में विशाल रोड शो किया। पूरे क्षेत्र में लाल, हरे और कांग्रेस के झंडे लहराते नजर आए।
लालू यादव ने कहा, “फुलवारी से गोपाल रविदास की जीत तय है। जनता अब झूठ और छल से तंग आ चुकी है। मुसलमानों और गरीबों के साथ धोखा करने वाली ताकतों को इस बार मुंह की खानी पड़ेगी।”
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की एकजुटता बिहार में सामाजिक न्याय और विकास का प्रतीक है। जनता इस एकता के साथ है, और 2025 का चुनाव एक नए अध्याय की शुरुआत साबित होगा।
प्रचार थमा, अब मतदाताओं की बारी
पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन रोड शो की हलचल के साथ माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूब गया। अब नारे थम चुके हैं और मतदाताओं की बारी है यह तय करने की कि दीघा और फुलवारी में इस बार किसका ताज सजेगा।






