आरएनबीएस इंटर कॉलेज ने विधायक शालिनी मिश्रा को संस्थान का नया संरक्षक नियुक्त किया। कॉलेज ने ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और शिक्षण प्रणाली में आधुनिकीकरण लाने का संकल्प दोहराया।
By Qalam Times News Network | चकिया, 07 अक्टूबर 2025
आरएनबीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधन समिति ने एक अहम निर्णय लेते हुए केसरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा को संस्थान की संरक्षक नियुक्त किया है। कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को आयोजित एक विशेष बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया और तत्पश्चात कॉलेज के निदेशक सत्यम कार्तिकेय वत्स ने विधायक मिश्रा को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा।
कॉलेज का उद्देश्य और पृष्ठभूमि
चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर प्रखंड के माधोपुर गोविन्द स्थित आरएनबीएस इंटर कॉलेज की स्थापना शिक्षाविद उमेश सिंह ने अपने पूज्य दादा स्वर्गीय भवन सिंह और पिता स्वर्गीय रूप नारायण सिंह की स्मृति में की थी। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कॉलेज का संचालन पिछले दो वर्षों से वत्स भारती सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है और इसे वर्ष 2023 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से मान्यता प्राप्त हुई थी।
विधायक का सहयोग और वादा
संरक्षक बनने के बाद विधायक शालिनी मिश्रा ने कॉलेज परिवार को भरोसा दिलाया कि वे शिक्षण प्रणाली के आधुनिकीकरण, कौशल विकास प्रशिक्षण और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग देंगी। उन्होंने कॉलेज की प्रबंधन समिति की बैठकों में सक्रिय रूप से भाग लेने की भी बात कही।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य अविनाश चंद्रा, प्रशासक पूजा वत्स, कोऑर्डिनेटर सुन्दर विशाल, सहायक मदन बैठा, शिक्षक श्याम पासवान एवं शिक्षिका ज्ञान्ति राम सहित अन्य शिक्षकों ने विधायक शालिनी मिश्रा को बधाई दी और उनके मार्गदर्शन से कॉलेज की प्रगति की उम्मीद जताई।