पूर्णिया में आदर्श आचार संहिता लागू: जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। दूसरे चरण में 11 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, 20.85 लाख मतदाता डालेंगे वोट।
By Qalam Times News Network | पूर्णिया | 06 अक्टूबर 2025
आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही पूर्णिया जिला प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया की तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पूर्णिया जिले में आज से आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
पूर्णिया में दूसरे चरण में मतदान, सात विधानसभा क्षेत्र शामिल
जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्णिया में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा। इस दौरान जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 20,85,087 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 10,99,912 और महिला मतदाता 9,85,103 हैं। मतदान के लिए जिले भर में 2,553 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
नामांकन प्रक्रिया और चुनावी कार्यक्रम की जानकारी
उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच (Scrutiny) की जाएगी और 23 अक्टूबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तय की गई है।
राजनीतिक दलों के लिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति कोई भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, या प्रचार कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा। आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मतदाताओं से शांति और सहयोग की अपील
डीएम अंशुल कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक और शांतिपूर्वक भाग लें। उन्होंने कहा —“हमारा उद्देश्य है कि पूर्णिया में मतदान पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो। प्रशासन पूरी तरह तैयार है।”