English Qalam Times

सऊदी अरब में भीषण...

सऊदी अरब में भीषण हादसा: मक्का से मदीना जा रही बस डीज़ल टैंकर...

वोट शेयर में RJD...

बिहार चुनाव 2025 में वोट शेयर के आधार पर RJD 23% वोट के...

जातीय समीकरण ने तय...

बिहार चुनाव 2025 में जातीय समीकरण का बड़ा असर दिखा। जानिए 2015 और...

Legacy पुनर्स्थापित: शमीम अहमद...

नेहरू की जन्म-जयंती पर शमीम अहमद ने उनके स्थायी legacy को दोबारा रेखांकित...
Homeराजनीतिपवन खेड़ा के दो वोटर आईडी पर बवाल, अमित मालवीय ने साधा...

पवन खेड़ा के दो वोटर आईडी पर बवाल, अमित मालवीय ने साधा निशाना तो कांग्रेस बोली- यही सवाल तो हम उठा रहे

‘वोट चोरी’ विवाद पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के नाम पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एक्टिव वोटर आईडी कार्ड मौजूद हैं। उन्होंने साथ ही राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी पुराने आरोप दोहराए।

मालवीय का आरोप: कांग्रेस ही ‘असली वोट चोर’

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ का नारा देकर देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा लिया था। अब पवन खेड़ा पर भी दो सक्रिय एपिक नंबर रखने का आरोप है। मालवीय ने सवाल उठाया कि क्या खेड़ा ने कई बार मतदान किया? उन्होंने इसे चुनावी कानून का उल्लंघन बताया और कहा कि कांग्रेस ही असली ‘वोट चोर’ है।

Image

पवन खेड़ा का पलटवार: EC से ही जवाब मांगे

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा दरअसल चुनाव आयोग पर ही हमला कर रही है। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की प्रक्रिया और वोटर लिस्ट पर सवाल तो हम भी उठा रहे हैं। मेरा नाम नई दिल्ली विधानसभा की सूची से हटाने की प्रक्रिया मैंने 2016 में पूरी कर ली थी, फिर भी नाम अब तक क्यों बना हुआ है? इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए।”

खेड़ा ने यह भी कहा कि जब भाजपा के पास यह डिटेल है तो कांग्रेस को क्यों नहीं दी जाती। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि सुबह लगा जैसे मालवीय कांग्रेस में शामिल हो गए हों, क्योंकि वही सवाल वो भी उठा रहे हैं।

विवाद के केंद्र में ‘दो वोटर कार्ड’

मालवीय के अनुसार पवन खेड़ा का पहला वोटर आईडी जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में है जबकि दूसरा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में। दोनों पर उनके नाम और पिता का नाम समान दर्ज है।

Image

कांग्रेस बनाम भाजपा में नई जंग

यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब राहुल गांधी लगातार ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर चुनाव आयोग से सवाल कर रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि लाखों-करोड़ों फर्जी नाम मतदाता सूची में मौजूद हैं, जिनका राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है। भाजपा का कहना है कि असल में कांग्रेस ही इस गड़बड़ी की जड़ है और वह जनता को गुमराह कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments