पथ निर्माण विभाग ने जारी किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड। मंत्री नितिन नवीन बोले — बिहार में सड़क विकास की रफ्तार दोगुनी, अब 6 घंटे की दूरी 3 घंटे में। जानिए विभाग की 25 प्रमुख योजनाओं और भविष्य की तैयारियों के बारे में।
अरुण कुमार द्विवेदी | पटना, बिहार | 06 अक्टूबर 2025
पथ निर्माण विभाग की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को पटना में एक प्रेस वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने वर्ष 2020 से 2025 तक विभाग द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड जारी किया।
विभाग की उपलब्धियों पर बोले मंत्री — “अब 6 घंटे की दूरी 3 घंटे में तय”
नितिन नवीन ने कहा कि पथ निर्माण विभाग ने बिहार को सड़कों के नए नेटवर्क से जोड़ा है।
“पहले बिहार के कई इलाकों से पटना पहुंचने में 6 घंटे लगते थे, अब वही दूरी 2 से 3 घंटे में तय की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना था कि राज्य के किसी भी हिस्से से राजधानी तक अधिकतम 4 घंटे में पहुंचा जा सके — उस लक्ष्य की दिशा में विभाग लगातार काम कर रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि विभाग ने इस दौरान 13,000 से अधिक किलोमीटर सड़कों का निर्माण और रखरखाव किया है, और आने वाले वर्षों में 20,000 किलोमीटर सड़क नेटवर्क के लक्ष्य पर काम चल रहा है।
रिपोर्ट कार्ड में 25 प्रमुख योजनाओं का उल्लेख
इस अवसर पर मंत्री ने विभागीय सचिव संदीप पटेल, विशेष सचिव कपिल शीर्षक, और अभियंता प्रमुख की उपस्थिति में विभाग की उपलब्धियों पर आधारित किताब का विमोचन भी किया।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट कार्ड में 25 प्रमुख योजनाओं, हर जिले की प्रगति रिपोर्ट, तथा पुल-निर्माण और सड़क सुरक्षा से जुड़ी उपलब्धियों को शामिल किया गया है।
महत्वपूर्ण परियोजनाएँ और उपलब्धियाँ
मंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के प्रयासों से कई बड़ी सड़क परियोजनाएँ पूरी हुईं —
- पटना–डोभी मार्ग का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया,
- सिमरिया पुल परियोजना लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई,
- गोरखपुर–सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, रक्सौल–हल्दिया कॉरिडोर, और पटना–पूर्णिया हाईवे जैसे प्रोजेक्ट्स को केंद्र से मंजूरी मिली।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विशेष सहयोग रहा, जिसके कारण बिहार के सड़क ढांचे को नई दिशा मिली।
ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी बनी मिसाल
नितिन नवीन ने बताया कि बिहार ने देश में पहली बार ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी लागू की है, जिसकी सराहना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी की। इस नीति के तहत राज्य के सभी पुलों की निगरानी, मरम्मत और सुरक्षा के लिए एक व्यवस्थित प्रणाली तैयार की गई है।
भविष्य की योजना: हर जिले तक बेहतर सड़क कनेक्टिविटी
मंत्री ने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि 2027 तक बिहार के किसी भी कोने से 4 घंटे के भीतर पटना पहुंचा जा सके।
इसके लिए नए एक्सप्रेसवे, बायपास, और पुल निर्माण पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा —“हमारा प्रयास सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं, बल्कि विकास की रफ्तार को जनता तक पहुंचाना है।”