मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण में कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से विकास कार्यों में जुटे हैं। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं में उन्होंने राज्य में शांति, भाईचारा और प्रगति का संदेश दिया।
पूर्वी चंपारण में नीतीश कुमार की जनसभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज, केसरिया और नरकटिया, पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर और सिकटा, तथा शिवहर जिले में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएँ कीं।
इन सभाओं में उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि बिहार में जारी विकास की रफ्तार और तेज़ हो सके।
“20 वर्षों से विकास ही प्राथमिकता”
मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले 20 वर्षों से हम निरंतर विकास के कार्यों में जुटे हैं। हमने समाज के हर वर्ग के हित में काम किया है — चाहे महिला सशक्तिकरण हो, शिक्षा, स्वास्थ्य या बुनियादी ढांचा।”
उन्होंने कहा कि बिहार में आज प्रेम, भाईचारा और शांति का माहौल है, और यही स्थिरता राज्य को आगे बढ़ा रही है।
नीतीश कुमार ने साफ कहा, “हमारा लक्ष्य है कि बिहार देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो।”
जन समर्थन और उत्साह
जनसभा में महिलाओं की भारी उपस्थिति देखी गई। भीड़ ने “फिर से नीतीश सरकार” के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आपका यह स्नेह और समर्थन ही हमें लगातार विकास की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है।”






