एनडीए को पहले चरण के मतदान में स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है। जद (यू) का दावा — बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा जताया। जानिए पूरा बयान और राजनीतिक माहौल Qalam Times News Network पर।
Qalam Times News Network
पटना | 7 नवम्बर 2025
एनडीए पर जनता का भरोसा कायम – जद (यू)
एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बढ़त बना ली है — यह दावा किया है जनता दल (यूनाइटेड) ने।
पार्टी का कहना है कि भारी मतदान प्रतिशत और महिलाओं की लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए पर अपना भरोसा जताया है।
जद (यू) के बयान में कहा गया कि बिहार की जनता ने अनुभव, ईमानदारी और काम करने वाली सरकार के पक्ष में मतदान किया है।
महिलाओं और युवाओं का निर्णायक समर्थन
जद (यू) नेताओं के मुताबिक, महिलाओं की बड़ी भागीदारी ने माहौल बदल दिया है। पार्टी ने कहा कि “महिलाएं नीतीश कुमार की सुशासन और सुरक्षा योजनाओं की सबसे बड़ी लाभार्थी रही हैं — और यही कारण है कि वे इस बार भी एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी हैं।”
पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि युवाओं में भी यह विश्वास है कि रोजगार और अवसर सिर्फ उसी सरकार के तहत मिल सकते हैं जिसने “बिहार को पिछड़ेपन से निकालकर विकास के रास्ते पर रखा।”
विपक्ष पर निशाना
जद (यू) ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “विपक्ष के झूठे वादों और नकारात्मक राजनीति को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है।”
पार्टी का कहना है कि “विकास की राजनीति और स्थिर नेतृत्व” ही बिहार को आगे बढ़ा सकता है — और यह सिर्फ नीतीश कुमार की सरकार से संभव है।
एनडीए की बढ़त का संकेत
पहले चरण के मतदान के रुझान पर पार्टी ने कहा कि “यह साफ दिख रहा है कि एनडीए ने जनता के दिल में जगह बना ली है। आने वाले चरणों में यह बढ़त और मजबूत होगी, और एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।”
जद (यू) ने विश्वास जताया कि “जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया है — बिहार नीतीश कुमार के साथ है।”






