भाजपा विधायक ललन पासवान ने तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ली। उन्होंने कहा— भाजपा दलित समाज को उपेक्षा की निगाह से देखती है। तेजस्वी ने स्वागत करते हुए कहा, सामाजिक न्याय की धारा को इससे मज़बूती मिलेगी।
By Qalam Times News Network
पटना, 5 नवंबर 2025
तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ललन पासवान हुए राजद में शामिल
दलित समाज की उपेक्षा के आरोपों के बीच भाजपा के पीरपैंती से विधायक ललन पासवान ने आज पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उन्होंने आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी कि तेजस्वी यादव ने ललन पासवान का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें राजद का प्रतीक गमछा व सदस्यता रसीद प्रदान की।
एजाज अहमद ने कहा कि ललन पासवान के शामिल होने से राष्ट्रीय जनता दल को और सामाजिक न्याय की धारा को नई मजबूती मिलेगी।
तेजस्वी यादव ने कहा — भाजपा ने ‘दलित समाज’ को सिर्फ़ वोट बैंक बनाया
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा दलित समाज को हमेशा “राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल” करती रही है।
“भाजपा की नीति साफ़ है— जब वोट चाहिए तो साथ रखो, लेकिन जब हक़ और न्याय देने की बात आती है तो उपेक्षा करो,” तेजस्वी ने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि ललन पासवान जैसे जनप्रतिनिधि वास्तव में लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय के विचारों से प्रभावित हैं, और उनका राजद में शामिल होना इसी सोच का प्रमाण है।
‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष को नई ताक़त

राजद नेताओं का मानना है कि ललन पासवान के आने से पार्टी को विशेष रूप से दलित समाज और वंचित वर्गों के बीच मजबूत समर्थन मिलेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा समानता, न्याय और सम्मान की राजनीति में विश्वास रखती है, और यही बिहार के नए भविष्य की बुनियाद है।






