क़लम टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
पटना | 11 नवम्बर 2025
भारतीय सिनेमा में ही-मैन के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके लिए उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था जहाँ उनका निधन हो गया. इस दुखद खबर के सामने आने के बाद, फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. अनेक कलाकारों, फैंस और राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 में फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से की थी. शुरुआती करियर के दौरान उन्होंने रोमांटिक और इमोशनल किरदार निभाए थे, लेकिन बाद में उन्होंने हर तरह के रोल्स किए. फिल्म “फूल और पत्थर” की सफलता के बाद लोग उन्हें ही-मैन कहने लगे, क्योंकि वे एक्शन फिल्मों में बहुत दमदार दिखते थे. इसके अलावा धर्मेंद्र ने अपने करियर में शोले, सीता और गीता, चुपके-चुपके, धरम वीर, अनुपमा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. शोले में वीरू का किरदार आज भी लोगों को याद है, और चुपके-चुपके में उनका हल्का-फुल्का मजाकिया अंदाज भी सबको बहुत पसंद आया.
बता दें कि उन्होंने अपने जीवन में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. रोमांस हो, कॉमेडी हो या एक्शन, धर्मेंद्र हर किरदार में सहज और सच्चे लगते थे.
धर्मेंद्र का निजी जीवन हमेशा से चर्चा में रहा है. उनकी पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई, जब वे फिल्मों में आने से पहले पंजाब में रहते थे. इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए जिनमें सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड के सफल अभिनेता हैं, जबकि दो बेटियां विजेता और अजीता देओल मीडिया से दूर रहती हैं. प्रकाश कौर ने हमेशा परिवार को संभाला और वे सार्वजनिक रूप से बहुत कम नजर आती हैं.
वहीं, फिल्मी करियर के दौरान धर्मेंद्र का दिल ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और प्यार परवान चढ़ा. तलाक न लेने के चलते धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में विवाह किया. इस शादी से उनकी दो बेटियां हुईं, ईशा देओल और अहाना देओल.
अभिनेता अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले थे, लेकिन अब उनके जाने के बाद यह फिल्म उनके फैंस के लिए और भी खास हो गई है. इस मूवी का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और यह दिसम्बर 2025 में सिनेमा घरों में दस्तक देगी.






