क़लम टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
Patna | 10 नवम्बर 2025

झारखण्ड के घाटशिला उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. सोमवार को ही पोलिंग पार्टियों को पूरी तैयारी के साथ मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया था. इससे पहले डीसी और एसपी ने सभी तैयारियों की समीक्षा की. मतदान केंद्रों के अंदर-बाहर CCTV लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित रहे.

वोटिंग को लेकर घाटशिला के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. चाहे बूढ़े हो या दिव्यांग लोग सुबह से मतदान के लिए घर से निकल पड़े हैं. सभी मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त वालंटियर दिव्यांग मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान में सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
इस उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 300 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला मतदाता 14 नवंबर को होगा.
मतदान से कुछ से कुछ ही घंटे पहले चंपाई सोरेन ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने झामुमो पर पैसे बांटने आरोप लगाया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि घाटशिला उपचुनाव में हार के डर से बौखलाई झामुमो आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही हैं. नियम के अनुसार 48 घंटे पहले बाहरी लोगों को वहां से निकल जाना था, लेकिन कई बाहरी मंत्री-विधायक घाटशिला के विभिन्न गांवों में खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. इस संबंध में एसडीओ, उपायुक्त समेत चुनाव आयोग को सूचना दी गई है. निश्चित हार सामने देख कर, ऐसा अनैतिक आचरण कर रहे ये लोग (झामुमो के लोग) जनमत की ताकत को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं.
दूसरी तरफ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी घाटशिला के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने मंगलवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि आज घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मतदान का दिन है. सभी घाटशिला विधानसभा की जनता से निवेदन है कि अपने परिवार, अपने पड़ोस, अपने गांव, हर जगह लोगों को जागरूक करें और मतदान केंद्र तक लेकर जाएं. आज घाटशिला अपनी आवाज दर्ज करेगा. झामुमो परिवार के हर समर्पित साथी से आग्रह है कि बूथ पर शांति, सम्मान और सतर्कता के साथ डटे रहें. हमारी जिम्मेदारी सिर्फ जीत की नहीं, लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने की भी है. मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का हार्दिक अभिनंदन. हमारा एक-एक वोट घाटशिला के आने वाले कल की दिशा तय करेगा.






