मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार वीडियो पैगाम जारी कर जनता से वोट की अपील की। बिहार की बदलती राजनीति और एनडीए के भविष्य पर इस कदम का क्या असर होगा? जानिए पूरी रिपोर्ट।
Qalam Times News Network
पटना | 1 नवंबर 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार अपनी 20 साल की राजनीतिक यात्रा में जनता के लिए एक वीडियो पैगाम जारी किया है। यह कदम ऐसे समय पर आया है जब आने वाले 6 और 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले माहौल लगातार बदलता दिखाई दे रहा है। एनडीए को लग रहा है कि जनता का रुख इस बार उनके पक्ष में नहीं है, और शायद इसी वजह से मुख्यमंत्री को खुद मैदान में उतरकर सीधे जनता से अपील करनी पड़ी।
घोषणा पत्र से गायब रहा जोश
नीतीश कुमार का यह वीडियो पैगाम ऐसे वक्त में आया जब कल एनडीए ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। यह घोषणा पत्र महज़ एक मिनट से भी कम समय में पढ़ा गया और उसके बाद सभी नेता मंच से चले गए। बाद में सम्राट चौधरी ने इसका विस्तार से बखान किया, लेकिन घोषणा पत्र से जो राजनीतिक ऊर्जा दिखनी चाहिए थी, वह नदारद रही। इसी बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह वीडियो अपील सामने आया जिसने सबका ध्यान खींचा।
वीडियो पैगाम में नीतीश का बदला अंदाज़

वीडियो में नीतीश कुमार टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को सशक्त किया, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और मुसलमानों के लिए काम किया। खास बात यह रही कि उन्होंने “अल्पसंख्यक” की जगह “मुसलमान” शब्द का इस्तेमाल किया — जो उनके राजनीतिक संदेश को और सीधा बनाता है।
इस 3 मिनट के पैगाम में उन्होंने अपने पुराने कामों की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि “हमने जो किया, वह पहले किसी ने नहीं किया। अगर जनता साथ देगी, तो आगे और भी काम होंगे।”
क्या नीतीश को जनता का रुख समझ आ गया है?
अब बड़ा सवाल यही है — क्या मुख्यमंत्री को महसूस हो गया है कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है? क्या उन्हें लगने लगा है कि इस बार सत्ता एनडीए के हाथ से फिसल सकती है?
बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि अंदरूनी तौर पर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी, और अब तक आए सर्वे बता रहे हैं कि महागठबंधन का पलड़ा भारी है। आने वाले कुछ दिन तय करेंगे कि नीतीश कुमार का यह वीडियो पैगाम जनता के दिल तक पहुंचा या नहीं।






