बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान: 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को नतीजे। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बोले— अब नहीं लौटेगा जंगल राज, एनडीए और चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार।
By Qalam Times News Network | पटना| 06 अक्टूबर 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान भारत निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। बिहार विधानसभा की वर्तमान अवधि 22 नवंबर को समाप्त हो रही है।
नित्यानंद राय बोले — “अब बूथ लूट का दौर खत्म”
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।
उन्होंने कहा —
“जो तारीखें तय की गई हैं, वो चुनाव आयोग के लिए बेहद उपयुक्त हैं। बिहार की जनता की राजनीतिक समझ पूरे देश में मिसाल है। 1990 से 2005 के बीच जो ‘जंगल राज’ था, जब बूथ लूट लिए जाते थे और मतदाताओं को डराया-धमकाया जाता था — वो अब बिहार में नहीं लौटेगा। एनडीए सरकार ने 2005 के बाद से चुनाव आयोग के साथ मिलकर जो व्यवस्था बनाई, वही अब निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की गारंटी है।”
निर्वाचन आयोग की तैयारी: बूथ से लेकर सुरक्षा तक चौकसी
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस बार बिहार में 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में 14,000 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है। आयोग ने कहा कि इस बार के चुनाव पूरी तरह पारदर्शी होंगे और हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पारदर्शी और सुरक्षित मतदान की दिशा में कदम
चुनाव आयोग की मंशा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देश के सबसे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनावों में गिना जाए। प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए हर बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती और रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।