“बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया। पटना छोड़ बाकी 17 जिलों में महिलाओं ने मारी बाजी। जानिए किस जिले में कितनी महिलाओं ने वोट डाले – केवल Qalam Times News Network पर।”
Qalam Times News Network
Patna | 12 नवम्बर 2025
महिलाओं का मतदान उत्साह रिकॉर्ड स्तर पर, पुरुषों से आगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में महिलाओं का मतदाता उत्साह एक बार फिर चर्चा में है। निर्वाचन आयोग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, राजधानी पटना को छोड़कर सभी 17 जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक संख्या में मतदान किया है। इस चरण में कुल 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान 6 नवम्बर को सम्पन्न हुआ था, जिसमें 61.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पटना में पुरुष आगे, पर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं का दबदबा
जहां पटना में केवल 57.88 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया, वहीं पुरुषों की भागीदारी 60.5 प्रतिशत रही। इसके बावजूद ग्रामीण और अर्धशहरी जिलों में महिलाओं का दबदबा स्पष्ट रूप से नजर आया। भोजपुर, गया, और औरंगाबाद जैसे जिलों में महिला मतदाता पंक्तियों में सबसे आगे दिखीं। पिछले चुनावों की तरह इस बार भी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की सक्रियता ने प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों का भी ध्यान खींचा।
पहले चरण की झलक और आगे की राह
इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए गए। पहले चरण में पटना सहित 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई, जबकि दूसरे चरण में 11 नवम्बर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सभी 243 सीटों की मतगणना 14 नवम्बर को की जाएगी। उसी दिन शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार की सत्ता की कुर्सी इस बार किस दल के पास जाएगी।
एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक, महिलाओं की बढ़ी हुई भागीदारी नतीजों को प्रभावित कर सकती है। आयोग के अधिकारी भी मानते हैं कि महिलाओं की मतदान में बढ़ती रुचि बिहार की राजनीति में एक नया संतुलन बना रही है।






