बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग ने तोड़ा 75 साल का रिकॉर्ड। फाइनल आंकड़ों के अनुसार 65.08% मतदान हुआ, जो 2020 और 2024 चुनावों से काफी अधिक है।
Qalam Times News Network
Patna | 8 नवंबर 2025
वोटिंग का फाइनल डेटा आया, रिकॉर्ड तोड़ उत्साह देखा गया
वोटिंग के प्रति बिहार की जनता का जोश इस बार नया इतिहास रच गया है। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर को हुए मतदान के बाद चुनाव आयोग ने अब अंतिम आंकड़े जारी कर दिए हैं। पहले घोषित 64.66% के शुरुआती आंकड़े को संशोधित करते हुए अब फाइनल वोटिंग प्रतिशत 65.08% कर दिया गया है। यानी लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पिछले कई चुनावों की तुलना में बड़ी छलांग मानी जा रही है।

शुरुआती आंकड़ों में बदलाव, आयोग ने दी स्पष्टता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पहले ही कहा था कि शुरुआती आंकड़े केवल प्राथमिक होते हैं और सभी बूथों से डेटा आने के बाद ही अंतिम वोटिंग प्रतिशत तय किया जाता है। सभी रिपोर्ट मिलने के बाद अब स्पष्ट हो गया है कि इस बार मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ और सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें बूथों पर देखी गईं। इस तरह 3.75 करोड़ मतदाताओं में से करीब 65% से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में वोटिंग का प्रतिशत 57.29% था, जबकि 2024 लोकसभा चुनाव में यह केवल 56.28% तक सीमित रहा था। इस बार बढ़ी हुई भागीदारी से स्पष्ट है कि बिहार की जनता सरकार चुनने को लेकर अधिक जागरूक और सक्रिय हुई है। मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया, वहीं पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई और किसी बड़े विवाद की खबर नहीं मिली।
अब निगाहें दूसरे चरण पर
अब सभी की नजरें दूसरे चरण की वोटिंग पर हैं, जो 11 नवंबर को होगी। इसके बाद 14 नवंबर को यह साफ होगा कि राज्य की सत्ता किसके हाथ में जाएगी और किन राजनीतिक दलों के दावे सच साबित होंगे।






