English Qalam Times

सऊदी अरब में भीषण...

सऊदी अरब में भीषण हादसा: मक्का से मदीना जा रही बस डीज़ल टैंकर...

वोट शेयर में RJD...

बिहार चुनाव 2025 में वोट शेयर के आधार पर RJD 23% वोट के...

जातीय समीकरण ने तय...

बिहार चुनाव 2025 में जातीय समीकरण का बड़ा असर दिखा। जानिए 2015 और...

Legacy पुनर्स्थापित: शमीम अहमद...

नेहरू की जन्म-जयंती पर शमीम अहमद ने उनके स्थायी legacy को दोबारा रेखांकित...
Homeलोकल न्यूज़BIHAR डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू यादव की तुलना ‘पुत्रमोह में...

BIHAR डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू यादव की तुलना ‘पुत्रमोह में अंधे धृतराष्ट्र’ से की

BIHAR के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव एक बार फिर बिहार में अशांति फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश कर रहे हैं। सिन्हा ने लालू की तुलना महाभारत के पात्र धृतराष्ट्र से करते हुए कहा कि “जैसे धृतराष्ट्र पुत्रमोह में अंधे थे, वैसे ही लालू अपने बेटों के मोह में अंधे होकर बिहार को अस्थिर करना चाहते हैं।”

यह विवाद तब शुरू हुआ जब लालू प्रसाद यादव ने 5 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर निशाना साधा। लालू ने लिखा था, “अरे मोदी जी, विजय बिहार से चाहिए और फैक्ट्री गुजरात को दीजिए? यह गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा।”

सिन्हा का पलटवार

लालू की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जिन्होंने बिहारियों को पलायन करने पर मजबूर किया और राज्य को बर्बाद किया, वे अब अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम दौर में हैं। हताशा में वे एक बार फिर बिहार को अशांत करना चाहते हैं। लेकिन अब बिहारी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य शांति, समृद्धि और सामाजिक सौहार्द के साथ आगे बढ़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई राह पर है। “अब बिहारी जनता ठगी नहीं जाएगी। मोदी जी और नीतीश कुमार का जो सपना शुरू हुआ है, उसे पूरा कर बिहार को विकसित राज्य बनाया जाएगा।”

तेजस्वी यादव का हमला

इसी बीच, लालू के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मोदी जी! इस बार मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, पलायन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था है। आप बिहार से वोट चाहते हैं और फैक्ट्री गुजरात को देते हैं। बिहारवासी मजदूरी के लिए पैदा नहीं हुए हैं।”

कांग्रेस की पोस्ट से बढ़ा विवाद

गौरतलब है कि यह राजनीतिक तकरार केरल कांग्रेस की एक विवादित पोस्ट के बाद और भड़क गई थी। उस पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी (तंबाकू उत्पाद) से की गई थी, जो बाद में डिलीट कर दी गई। इस पोस्ट को लेकर बिहार के नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे “बिहारियों का अपमान” बताया, वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि “जो लोग बिहार की अस्मिता को ठेस पहुंचाएंगे, उन्हें जनता सबक सिखाएगी।”
जेडीयू सांसद संजय झा और प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी विपक्षी नेताओं से सवाल किया कि क्या बिहार की तुलना बीड़ी से की जानी चाहिए?

BIHAR में विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

वर्तमान विधानसभा (कुल 243 सीटों) में एनडीए के पास 131 विधायक हैं — जिनमें बीजेपी के 80, जेडीयू के 45, एचएएम(एस) के 4 और 2 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। दूसरी ओर, विपक्षी INDIA गठबंधन के पास 111 विधायक हैं — जिनमें आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19, सीपीआई(एमएल) के 11, सीपीआई(एम) के 2 और सीपीआई के 2 विधायक शामिल हैं।

इस बार मुकाबला एनडीए (BJP-JDU-LJP) और INDIA गठबंधन (RJD-Congress-वाम दल) के बीच सीधा माना जा रहा है। एक ओर सत्ता पक्ष विकास और स्थिरता के एजेंडे पर जनता के सामने है, वहीं विपक्ष बेरोजगारी, पलायन, अपराध और सामाजिक न्याय के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments