सीटों की मांग पर सीपीएम और सीपीआई ने पटना में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन से सम्मानजनक भागीदारी की शर्त रखी। दोनों वामदलों ने तेजस्वी यादव को अपनी सीटों की सूची सौंपी।
By Qalam Times News Network
पटना, बिहार | 4 अक्टूबर 2025
सीटों की मांग को लेकर बिहार की राजनीति में आज नया रंग देखने को मिला, जब सीपीएम और सीपीआई के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर महागठबंधन से स्पष्ट शब्दों में अपनी स्थिति रखी। दोनों दलों ने कहा कि अगर गठबंधन में वामदलों को सम्मानजनक सीटें दी जाती हैं, तभी वे विधानसभा चुनाव में पूरे जोर से उतरेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपीआई के नेता रामनरेश पांडेय और सीपीएम के नेता ललन चौधरी ने कहा कि सीटों की मांग सिर्फ संख्या भर नहीं, बल्कि समान सम्मान और विचारधारा की स्वीकृति का प्रश्न है। पांडेय ने जानकारी दी कि उनकी पार्टी ने इस बार 24 सीटों पर पूरी तैयारी कर ली है और इसकी लिस्ट समन्वय समिति के चेयरमैन तेजस्वी यादव को सौंप दी गई है। वहीं, ललन चौधरी ने बताया कि सीपीएम ने 11 सीटों की मांग की है और उम्मीद जताई कि महागठबंधन इस पर सकारात्मक फैसला करेगा।
अब सबकी नजर इस बात पर है कि वामदलों की इस सीटों की मांग के बाद कांग्रेस और राजद की ओर से क्या रुख अपनाया जाता है। बिहार की राजनीति में वामदलों के इस दृढ़ रुख ने महागठबंधन के समीकरणों में हलचल मचा दी है।