बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव आयोग ने दो चरणों में चुनाव की तारीखें तय कीं, विपक्ष ने आयोग और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया। राजद ने कहा—अबकी बार तेजस्वी सरकार, जनता तैयार है।
अरुण कुमार द्विवेदी | पटना | 8 अक्टूबर 2025
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार राज्य में मतदान दो चरणों में होगा। आयोग ने इसके लिए मतदाता सूची की समीक्षा और संशोधन प्रक्रिया पूरी की है। इसके बावजूद विपक्ष ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए तीखा हमला बोला है।
राजद का आरोप — ‘भाजपा और चुनाव आयोग में मिलीभगत’
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने चुनाव आयोग और केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग और भाजपा दोनों दिल्ली से साथ-साथ आई हैं, और अब इनकी संलिप्तता जगजाहिर हो चुकी है।”

राजद प्रवक्ता ने दावा किया कि आयोग की संविधानिक साख पर सवाल खड़े हो गए हैं और लोकतंत्र पर “SIR के नाम पर डकैती” की जा रही है। यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव की तारीखें और चरणों की संख्या भाजपा तय कर रही है, जबकि आयोग केवल औपचारिकता निभा रहा है।
‘तेजस्वी सरकार अबकी बार’ — विपक्ष का दावा
राजद का कहना है कि अब बिहार हर मोर्चे पर तैयार है। 2025 में राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है और “235 सीटें, नया बिहार, तेजस्वी सरकार — पूर्ण बहुमत अबकी बार” सिर्फ नारा नहीं बल्कि जनता की भावना बन चुकी है। विपक्ष ने दोहराया कि चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता और साख बहाल करनी चाहिए ताकि लोकतंत्र में जनता का भरोसा कायम रहे।