आरा विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी का नामांकन किया
पटना,आरा
आरा विधानसभा से महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी के समर्थन में काफी संख्या में महागठबंधन के लोगों ने नामांकन जुलूस निकाला इस मौके पर जीत का दावा किया गया
भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने जानकारी दी मंगलवार को आरा विधानसभा के महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी मंगलवार को नामांकन कराया गया
अगियांव विधानसभा के निर्वमान विधायक शिवप्रकाश रंजन व तरारी विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी मदन सिंह चंद्रवंशी का 15 अक्टूबर को पीरो में होगा नामांकन!
मंगलवार को माले जिला कार्यालय श्रीटोला आरा से जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल आरा प्रखंड कार्यालय पहुंचे, उसके बाद वहां नामांकन । आर विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी के समर्थन में पार्टी कार्यालय से विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें भाकपा माले व महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे और इस मौके पर आरा के सांसद सुदामा प्रसाद और अगिआंव के विधायक शिव प्रकाश रंजन मौजूद रहे और पार्टी के राज्य सचिव कुणाल जी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया इस नामांकन सभा कार्यक्रम में भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य व वरिष्ठ नेता का•स्वदेश भट्टाचार्य,पोलित ब्यूरो सदस्य व राज्य सचिव का•कुणाल,केन्द्रीय कमेटी सदस्य व आरा लोकसभा सांसद सुदामा प्रसाद,जिला सचिव जवाहरलाल सिंह,केन्द्रीय कमेटी सदस्य अभ्युदय,केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव सहित कई महागठबंधन के नेता शामिल






