एनडीए सीट बंटवारा बिहार: दिल्ली में सीट बंटवारे पर सहमति के बाद एनडीए के वरिष्ठ नेता पटना लौटे। जदयू, भाजपा और अन्य घटक दलों ने कहा—अब उम्मीदवारों की घोषणा शुरू होगी, गठबंधन में पूरी एकजुटता है।
By Qalam Times News Network
पटना | 13 अक्टूबर 2025
एनडीए सीट बंटवारा बिहार: दिल्ली में बने समीकरण के बाद नेताओं ने पटना में संभाली कमान
दिल्ली में एनडीए सीट बंटवारा बिहार को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद सोमवार को एनडीए के शीर्ष नेता पटना लौट आए। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एक साथ पटना पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हवाई अड्डे पर कहा—“आज से हम प्रत्याशियों के नाम की घोषणा शुरू करेंगे। एनडीए के सभी घटक दल चट्टान की तरह एकजुट हैं।”
महागठबंधन पर वार, कहा—‘वहां नीति और नेतृत्व दोनों अस्पष्ट’
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।“जिसकी नियत और नीति साफ होती है, वह समय पर निर्णय लेता है। जिनके पास न नीति है, न नेतृत्व—वहां हमेशा भ्रम और धोखा होता है। यही महागठबंधन की स्थिति है,” उन्होंने कहा।उन्होंने दावा किया कि एनडीए में साफ नीयत और स्थिर नेतृत्व है, इसलिए गठबंधन का हर निर्णय समय पर और सर्वसम्मति से लिया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्रियों ने दी एकजुटता की गारंटी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सीट बंटवारा बिहार पूरी तरह से तय हो चुका है और अब किसी भी दल में असहमति नहीं है।“हम पूरी तरह से कंफर्टेबल हैं। मांझी जी खुश हैं, कोई नाराजगी नहीं है। अब अगला चरण उम्मीदवारों की घोषणा का है,” उन्होंने कहा।दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी गठबंधन की मजबूती पर भरोसा जताते हुए कहा— “एनडीए में सीट बंटवारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। आने वाले चुनाव में हम सरकार बनाएंगे। मांझी जी से कोई नाराजगी नहीं, सब मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।”
दिल्ली में एनडीए सीट बंटवारा बिहार पर बनी सहमति के बाद अब पटना में उम्मीदवारों की घोषणा और प्रचार रणनीति पर काम शुरू हो गया है।
नेताओं के बयानों से साफ है कि एनडीए अब पूरी तरह चुनावी मोड में है, जबकि विपक्ष में मतभेद की आवाजें तेज हो रही हैं।






