भोजपुर में मद्यनिषेध विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब एवं तस्कर को गिरफ्तार किया, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छापेमारी जारी
By Qalam Times News Network
आरा | 8 अक्टूबर 2025
अवैध शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई
भोजपुर जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की महत्वपूर्ण सफलता सामने आई है, जहाँ अवैध शराब बरामदगी और तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव और दशहरा पर्व को ध्यान में रखकर जिलाप्रशासन के आदेशों पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा लगातार छापेमारी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक मारुति सुजुकी ब्रेजा कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। इस दौरान वाहन चालक दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
छापेमारी टीम ने 8 अक्टूबर 2025 को अहले बेहरा मोड़ के पास, थाना धोबाहा, भोजपुर में उस कार को रोका, जिसमें न केवल अवैध शराब भरी हुई थी बल्कि वाहन पर वैध पंजीयन भी नहीं था। कार से कुल 1776 पीस शराब मिली जिसमें प्रमुख रूप से 180 मि.ली. की 1536 पीस PM स्पेशल व्हिस्की और 500 मि.ली. की 240 पीस किंगफिशर बीयर शामिल है, जिनका कुल बाजार मूल्य लगभग 6 लाख रुपये आंका गया है। बरामद शराब उत्तर प्रदेश से भोजपुर जिले में लाई जा रही थी।
छापेमारी दल और आगे की कार्रवाई
इस आपरेशन का नेतृत्व निरीक्षक मद्यनिषेध श्री प्रकाश चंद्र ने किया, जिसमें सहायक निरीक्षक, सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान भी शामिल थे। मद्यनिषेध विभाग ने कहा है कि अवैध शराब से संबंधित किसी भी सूचना पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण, बिक्री और सेवन की गुप्त शिकायतें 9473400703 पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए दी जा सकती हैं। जानकारी देने वाले का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा और शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।






