मोतिहारी चीनी मिल कर्मचारी विनोद कुमार पांडेय का शव संदिग्ध हालात में जयनगर थाना क्षेत्र में मिला। पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का राज खुलेगा।
By Qalam Times News Network
जयनगर, मधुबनी | 03 अक्टूबर 2025
संदिग्ध परिस्थितियों में जयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोतिहारी चीनी मिल में कार्यरत 45 वर्षीय विनोद कुमार पांडेय का शव बरामद हुआ। शव एनएच 527 बी पर डीबी कॉलेज के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर डीएसपी राघव दयाल, थाना अध्यक्ष अमित कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है और घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।शव की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के डोड़वार पंचायत, वार्ड संख्या ___, कुआढ गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक की मां, पत्नी और तीनों बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हो पाएगा। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है ताकि संदिग्ध मौत की पूरी गुत्थी सुलझाई जा सके।