पश्चिम चंपारण में दीपक गुंजन पटेल हत्या कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर सफलतापूर्वक गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा।
Qalam Times News Network | अरुण कुमार द्विवेदी | पटना, बिहार
गिरफ्तारी के बाद कांड का खुलासा
गिरफ्तारी के बाद पश्चिम चंपारण जिला के बलथर थाना में दर्ज एफआईआर 82/25 में दीपक गुंजन पटेल हत्या कांड के तीन आरोपी जेल भेजे गए हैं। मृतक की माँ, मंतुरा देवी, द्वारा दर्ज आवेदन के अनुसार, दीपक गुंजन पटेल को बलथर थाना अंतर्गत ग्राम भौरा रेलवे ढला के पास रेलवे पटरी किनारे फेंक दिया गया था।
आरोपी और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर तीन आरोपी पकड़े गए । छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज जय प्रकाश सिंह, पु.नि. सरफराज आलम (अंचल मैनाटॉड), पु.नि. अमर कुमार (जिला सूचना इकाई, बेतिया), पु.अ.नि. सह थानाध्यक्ष लालादेव दास (थाना बलथर) और पु.अ.नि. सह थानाध्यक्ष सुधा कुमारी शामिल थे, जिन्होंने मिलकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया सभी आरोपी ग्राम पुरुषोत्तमपुर, थाना पुरुषोत्तमपुर, जिला पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं।