समापन: 65वीं सशस्त्र सीमा बल वाहिनी बेतिया शिविर बगहा द्वारा सीमावर्ती युवाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में 200 युवाओं ने भाग लिया और प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
By Qalam Times News Network
पटना, 01 अक्टूबर 2025
सीमावर्ती युवाओं के लिए प्रशिक्षण का समापन
समापन समारोह आयोजित करते हुए 65वीं सशस्त्र सीमा बल वाहिनी, बेतिया शिविर बगहा ने सीमावर्ती युवाओं के लिए आयोजित सेना एवं सशस्त्र बलों में भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। वन डेवलपमेंट संस्थान के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में परसौनी, बखरी बाजार सहित सात गांवों के 200 युवा और युवतियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समापन के अवसर पर कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने प्रतिभागियों को बधाई दी और युवतियों की भागीदारी की सराहना की। राजद नेता अनीता भारती, जिला परिषद सदस्य आशुतोष मल और मुखिया विजय महतो ने वाहिनी के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं और प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।