हमला: सांसद पप्पू यादव ने मोदी, नीतीश सरकार और ओवैसी पर जमकर वार किया। पढ़ें क्या कहा छठ पर्व, बिहारियों की हालत और संविधान बचाने की लड़ाई पर, Qalam Times News Network पर।
By Qalam Times News Network
पटना, 01 अक्टूबर 2025
चुनावी वक्त पर बहरूपिया बनने का आरोप
हमला बोलते हुए सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही नेताओं को छठ पर्व और बिहार की याद आने लगती है। छठ के लिए ट्रेनें दी जा रही हैं, लेकिन कोरोना महामारी के समय किसी को बिहारियों की चिंता नहीं थी। पंजाब में बिहारी मजदूर पिटते रहे और तब किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की।
10 हजार देकर जनता को खरीदने की बात कही
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार चुनाव के समय 10 हजार रुपये बांटकर बिहारियों को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दोहराया कि बिहार की जनता अब इन झूठे वादों में आने वाली नहीं है और सही समय पर जनता इनका जवाब देगी। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि नेताओं का यह हमला जनता को गुमराह करने के लिए है।
ओवैसी को भी दिया करारा जवाब
ओवैसी पर भी हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जात-पात या हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं चलेगी। यहां समाज और संविधान को बचाने की बात होती है। उन्होंने कहा कि जनता अब धार्मिक या जातीय बहस में नहीं, बल्कि विकास और न्याय की लड़ाई में साथ खड़ी है।