Pakistan News: रावलपिंडी पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खानम पर अंडा फेंके जाने का मामला सामने आया है। घटना अदियाला जेल के बाहर उस समय हुई जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं। इसी जेल में शुक्रवार को तोशाखाना केस की सुनवाई हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि अंडा फेंकने वाली दो महिलाओं को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये महिलाएं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थक थीं।
घटना कैसे हुई?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंडा उस वक्त फेंका गया जब अलीमा खानम ने एक सवाल टाल दिया। यह सवाल पत्रकार तैय्यब बलोच से जुड़ा था जिन्होंने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि दान की रकम से संपत्ति खरीदी गई। इस पर अलीमा से जवाब मांगा गया लेकिन उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ दी।
निंदा और विवाद
घटना के बाद बैरेस्टर गोहर खान समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य की निंदा की। उन्होंने कहा कि इमरान खान के परिवार को सुरक्षा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
सोशल मीडिया पर भी PTI समर्थकों ने अंडा फेंकने की घटना की आलोचना की। एक यूज़र ने लिखा, “हम इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। राजनीतिक मतभेदों को गाली-गलौज या हमलों में बदलना शर्मनाक है।” वहीं दूसरे ने आरोप लगाया कि यह सब आर्मी चीफ़ असीम मुनीर और नून लीग की साज़िश है, क्योंकि वे खान और उनके परिवार से डरते हैं।
पत्रकारों के सवालों पर विवाद
पत्रकारों ने अलीमा से सीधे सवाल किया: “आपने सवाल का जवाब क्यों नहीं दिया? तैय्यब बलोच को धमकी क्यों मिली? क्या सवाल पूछना अपराध है?”
अलीमा ने किसी भी तरह की धमकी देने से इनकार किया और मौके से चली गईं।
Pakistan: तोशाखाना केस की सुनवाई
इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी से जुड़ा तोशाखाना मामला शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। अब अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी। ट्रायल में गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं।