नवजोत सिमी की पूरी कहानी: डॉक्टर से आईपीएस और अब अरवल की एसपी, सख़्त कार्यशैली, फिटनेस और अनुशासन के लिए मशहूर नवजोत सिमी की नई तैनाती और प्रेरणादायक सफर।
अरवल / पटना | 11 जनवरी 2026
क़लम टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
नवजोत सिमी: बिहार प्रशासनिक फेरबदल में अरवल को मिला नया पुलिस कप्तान, 2018 बैच की तेज़तर्रार आईपीएस अधिकारी ने संभाला कार्यभार

नवजोत सिमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बिहार में हुए ताज़ा प्रशासनिक बदलाव के तहत 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी को अरवल जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह बेगूसराय में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-19 की कमांडेंट के रूप में सेवाएं दे रही थीं। उनकी नियुक्ति को जिले में कानून-व्यवस्था को और मज़बूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
सख़्त कार्यशैली, अनुशासन और बेदाग फील्डिंग के लिए पहचानी जाने वाली नवजोत सिमी बिहार ही नहीं, राज्य से बाहर भी एक “नो-नॉनसेंस” अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। दूसरे पैराग्राफ में ही साफ दिखता है कि नवजोत सिमी की पहचान सिर्फ़ पद से नहीं, बल्कि जनता से सीधे संवाद, त्वरित निर्णय और ज़मीनी निगरानी से बनी है। फील्ड पोस्टिंग के दौरान उनका जनता के बीच जाना और मौके पर कार्रवाई करना उनकी कार्यसंस्कृति का अहम हिस्सा रहा है।
21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरदासपुर जिले में जन्मी नवजोत सिमी का पालन-पोषण एक साधारण ग्रामीण परिवेश में हुआ। उनके पिता बैंक में कार्यरत थे, जबकि मां गृहिणी रहीं। सरकारी स्कूलों और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से पढ़ाई कर उन्होंने शुरुआती जीवन में ही अनुशासन और मेहनत का मूल्य समझ लिया था।
शुरुआत में उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और डॉक्टर बनीं, लेकिन यहीं कहानी खत्म नहीं हुई। उन्होंने खुद को नए सिरे से गढ़ने का फैसला किया और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। 2016 में पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचने के बावजूद अंतिम सूची में नाम नहीं आ सका। इस असफलता ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि और मज़बूत किया।

लगातार मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर 2017 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 735 के साथ भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुईं। इसके बाद हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लिया, जहां भारत दर्शन कार्यक्रम सहित व्यावहारिक पुलिसिंग का गहरा अनुभव हासिल किया। पटना में एएसपी के रूप में पहली तैनाती से उनके सक्रिय करियर की शुरुआत हुई, जो बिहार के कई अहम जिलों तक फैला।
निजी जीवन की बात करें तो नवजोत सिमी की शादी 2020 में 2015 बैच के आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला से हुई, जो वर्तमान में बेगूसराय के जिलाधिकारी हैं। यह दंपती प्रशासनिक सेवा में एक चर्चित और प्रभावशाली जोड़ी के रूप में देखा जाता है। दोनों एक पुत्र के माता-पिता भी हैं।

वर्दी से बाहर नवजोत सिमी युवाओं के लिए फिटनेस आइकन बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनमें इंस्टाग्राम पर ही एक मिलियन से ज़्यादा लोग शामिल हैं। उनकी जीवनशैली, अनुशासन और संघर्ष की कहानी खासतौर पर युवा महिलाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने की प्रेरणा देती है।






