क़लम टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
पटना | 11 नवम्बर 2025
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. इनमें करीब 7 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. 1302 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद होगा. इसमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 1165 है, जबकि महिला उम्मीदवार 136 महज हैं. 122 सीटों में 101 सीट जहां सामान्य वर्ग के लिए हैं, वहीं 19 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है
बांका जिले के कटोरिया विधानसभा के बौसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 242 पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण करीब 1 घंटा विलंब से मतदान आरंभ हुआ. हालांकि इस दौरान मतदाता आक्रोशित भी हुए. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडीओ हर्ष पराशर के साथ पहुंची टेक्निकल टीम के द्वारा ईवीएम को दुरुस्त करने के बाद मतदान आरंभ हो
बांका विस के बाराहाट प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 88 एवं 89 पथरा पर जगधात्री पूजा के दौरान के प्रशासन के द्वारा की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने किया बोट बहिष्कार ,सूचना पर पहुंची बीडीओ को व थानाध्यक्ष के द्वारा मतदाता को समझाने का किया जा रहा प्रयास.
उधर बंजरिया. नरकटिया विधानसभा के गोबरी गांव स्थित बूथ संख्या 287, 288, 289, 290 पर अभी तक नहीं शुरू हो सका है मतदान. वोट बहिष्कार कर रहे है ग्रामीण.
वहीँ मोतिहारी विधानसभा के पटोरा लाल टोला हाई स्कूल स्थित बूथ नंबर 246 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है
फारबिसगंज विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय खजूरबड़ी में सुबह से ही लगी है लंबी कतार लगी है यहाँ भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है

औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 54 पर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है, यहां ग्रामीण मतदाता वोट नहीं डाल रहे हैं. लोगों ने बताया कि चार महीने पहले ही जिले के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बूथ पर 353 वोट हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं बनाई गई है, जिसके कारण मतदान का बहिष्कार किया गया है
मोतिहारी. मोतिहारी विधानसभा के शहरी क्षेत्र में अभी मतदान की गति धीमी है, धर्म समाज चौक बूथ 45-46 पर थोड़ी भीड़ देखी ,197 पर दो तीन वोटर खड़े थे, सूरज की रोशनी तेज निकलने के साथ भीड़ बढ़ने की संभावना है.
- बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में मतदाता तीन दलों के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा कई दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण के मतदान में तीन दलों के प्रदेश अध्यक्षों में से लोजपा (रामविलास) के राजू तिवारी गोविंदगंज से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की किस्मत कुटुंबा में दांव पर लगी है. टेकारी से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्च के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के भाग्य का फैसला भी मंगलवार को मतदाता करेंगे.






