English Qalam Times

सऊदी अरब में भीषण...

सऊदी अरब में भीषण हादसा: मक्का से मदीना जा रही बस डीज़ल टैंकर...

वोट शेयर में RJD...

बिहार चुनाव 2025 में वोट शेयर के आधार पर RJD 23% वोट के...

जातीय समीकरण ने तय...

बिहार चुनाव 2025 में जातीय समीकरण का बड़ा असर दिखा। जानिए 2015 और...

Legacy पुनर्स्थापित: शमीम अहमद...

नेहरू की जन्म-जयंती पर शमीम अहमद ने उनके स्थायी legacy को दोबारा रेखांकित...
HomeBIharPolled EVM Strong Room को डबल लॉक सिस्टम में सील किया गया,...

Polled EVM Strong Room को डबल लॉक सिस्टम में सील किया गया, मतगणना की तैयारी तेज़

पटना में Polled EVM Strong Room को डबल लॉक सिस्टम के तहत सील किया गया। त्रिस्तरीय सुरक्षा, CCTV निगरानी और मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण से 14 नवम्बर की मतगणना के लिए तैयारियाँ पूरी रफ़्तार पर हैं।

Qalam Times News Network
पटना | 8 नवंबर 2025#EVMSecurity #PatnaElections2025 #BiharCounting2025 #QalamTimesNews

सशस्त्र सुरक्षा और CCTV निगरानी में ‘Polled EVM Strong Room’

7 नवंबर को मतदान के उपरांत Polled EVM Strong Room को अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति में डबल लॉक सिस्टम के तहत विधिवत सील कर दिया गया।
यहां सशस्त्र बलों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है — जिसमें अंदरूनी सुरक्षा का दायित्व केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को सौंपा गया है। स्ट्रांग रूम की निगरानी 24×7 CCTV कैमरों के माध्यम से की जा रही है, और हर गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

Polled EVM Strong Room

आंतरिक सुरक्षा घेरे के बाहर अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों को उपस्थिति की अनुमति दी गई है। इनके लिए सीसीटीवी डिस्प्ले स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है ताकि वे निरंतर निगरानी रख सकें।

कंट्रोल रूम सक्रिय, त्वरित समाधान पर ज़ोर

स्ट्रांग रूम परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।प्रतिदिन निर्वाची पदाधिकारी दो बार और जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना एक बार स्वयं स्ट्रांग रूम का भ्रमण कर रहे हैं ताकि सुरक्षा और व्यवस्था की नियमित समीक्षा होती रहे।

मतगणना की तैयारियाँ: दो चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम

Polled EVM Strong Room

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निर्देशानुसार, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत पटना जिले की सभी 14 विधान सभा सीटों की मतगणना 14 नवंबर 2025 को ए.एन. कॉलेज, पटना में की जाएगी।
मतगणना कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दो चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है —

  • प्रथम चरण का प्रशिक्षण: 10 नवम्बर 2025
  • द्वितीय चरण का प्रशिक्षण: 13 नवम्बर 2025

इस प्रशिक्षण में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, मतगणना माइक्रो ऑब्ज़र्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा संबंधित कर्मी शामिल होंगे।
प्रशिक्षण का संचालन 6 जिला-स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स करेंगे, जो आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार तकनीकी और प्रक्रिया संबंधी पहलुओं पर मार्गदर्शन देंगे।
प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों को इन सत्रों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश भी दिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, सुरक्षित और जनविश्वास के अनुरूप होगी।
Polled EVM Strong Room की सुरक्षा, निगरानी और प्रशिक्षण की सभी व्यवस्थाएँ यह सुनिश्चित करती हैं कि प्रत्येक वोट का सम्मान और गिनती निष्कलंक ढंग से हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments