बेतिया में पीएम मोदी की आख़िरी रैली में गूंजा नारा — “नहीं चाहिए कट्टा सरकार”। राजद पर सीधा हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने जंगलराज की याद दिलाई और कहा कि बिहार को फिर चाहिए विकास और सुशासन।
Qalam Times News Network
बेतिया, बिहार | शनिवार, 8 नवंबर 2025
बेतिया की ऐतिहासिक भूमि से प्रधानमंत्री मोदी का आख़िरी चुनावी संबोधन
“नहीं चाहिए कट्टा सरकार” — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के दौरान बेतिया में अपनी आख़िरी रैली को इसी नारे के साथ जोशपूर्ण अंदाज़ में संबोधित किया।
मोदी ने कहा कि उन्होंने चुनावी अभियान की शुरुआत भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली से की थी, और अब यह समापन चंपारण की सत्याग्रह भूमि पर हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस विधानसभा चुनाव प्रचार की यह मेरी अंतिम रैली है। मैंने कर्पूरी ठाकुर जी की भूमि से आशीर्वाद लिया था और आज बापू की तपोभूमि पर आकर जनता से आशीर्वाद लेने आया हूं। अब मैं अगली बार पटना नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाला हूं।”
राजद पर तीखा प्रहार: जंगलराज और लठैतों की याद दिलाई
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद के शासन में बिहार “सत्याग्रह की पवित्र भूमि” को लठैतों और डकैतों का अड्डा बना दिया गया था।
उन्होंने कहा, “जंगलराज वालों ने चंपारण की इस पुण्य भूमि को लठैतों और डकैतों का गढ़ बना दिया था। यहां हर रोज हत्याएं होती थीं, बहन-बेटियों के लिए घर से निकलना मुश्किल था।”
मोदी ने जनता को आगाह किया कि जहाँ कानून का राज खत्म होता है, वहाँ सबसे पहले गरीब और वंचित वर्ग प्रभावित होता है। उन्होंने जोड़ा, “जहां कट्टे और रंगदारी का राज चलता है, वहां नौजवानों के सपने दम तोड़ देते हैं — इसलिए बिहार को फिर से ‘नहीं चाहिए कट्टा सरकार’।”
जनता के साथ गूंजा नारा — “फिर एक बार एनडीए सरकार”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में रैली में मौजूद हजारों लोगों से नारा लगवाया —
मोदी ने कहा: “नहीं चाहिए कट्टा सरकार…”
भीड़ ने एक स्वर में जवाब दिया: “फिर एक बार एनडीए सरकार!”
रैली में जबरदस्त उत्साह और जोश दिखाई दिया। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे बिहार में विकास, शांति और सुशासन के लिए वोट करें।






