English Qalam Times

सऊदी अरब में भीषण...

सऊदी अरब में भीषण हादसा: मक्का से मदीना जा रही बस डीज़ल टैंकर...

वोट शेयर में RJD...

बिहार चुनाव 2025 में वोट शेयर के आधार पर RJD 23% वोट के...

जातीय समीकरण ने तय...

बिहार चुनाव 2025 में जातीय समीकरण का बड़ा असर दिखा। जानिए 2015 और...

Legacy पुनर्स्थापित: शमीम अहमद...

नेहरू की जन्म-जयंती पर शमीम अहमद ने उनके स्थायी legacy को दोबारा रेखांकित...
HomeBIharएनडीए अब उसी हालात का सामना कर रहा है जिसकी नींव उसने...

एनडीए अब उसी हालात का सामना कर रहा है जिसकी नींव उसने खुद रखी थी – मुकेश सहनी का बड़ा आरोप, बोले: लोकतंत्र के ‘मालिक’ को मरवाना चाहते हैं गोली

एनडीए बिहार में अपनी ही बनाई परिस्थितियों से जूझ रहा है। मुकेश सहनी ने विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के मालिक को गोली से मरवाना चाहते हैं। पढ़ें पूरी ख़बर Qalam Times News Network पर।

Qalam Times News Network
पटना | 7 नवम्बर 2025

एनडीए पर मुकेश सहनी का तीखा वार

एनडीए अब उन्हीं हालातों का सामना कर रही है जिसकी नींव उसने खुद रखी थी — ये बयान दिया है वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने।
सहनी ने कहा कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर हमला कोई संयोग नहीं बल्कि “बिहार की उस सच्चाई की झलक है जिसे एनडीए ने वर्षों में गढ़ा है।” उन्होंने कहा, “अब वे उसी सिस्टम की मार झेल रहे हैं जिसे खुद बनाया था।”

विजय सिन्हा पर हमला और धरना

लखीसराय में रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर अचानक हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक, वे रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के खोरीयारी इलाके (बूथ संख्या 404 और 405) से गुजर रहे थे, जब भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पत्थर और कीचड़ फेंका और नारेबाज़ी शुरू कर दी।
इस घटना के बाद गुस्साए विजय सिन्हा धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे एसपी और डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना खत्म हुआ। मामला अब चुनाव आयोग के संज्ञान में है, जिसने डीजीपी को तुरंत रिपोर्ट और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

विजय सिन्हा का पलटवार

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “ये हमला राजद के गुंडों ने करवाया है। वे लोगों को डराकर वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बूथ संख्या 404 और 405 पर अतिपिछड़ा वोटर को भगाया गया है।”
उन्होंने चेतावनी दी, “अगर फिर से ऐसी हरकत हुई तो राजद के गुंडों के घरों पर बुल्डोज़र चलेगा।”
सिन्हा ने अपनी ही सरकार की पुलिस को “कायर और निकम्मा” बताते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया।

मुकेश सहनी का पलटवार और एनडीए पर निशाना

एनडीए पर निशाना साधते हुए सहनी बोले, “अब वही हकीकत सामने आ रही है जो आपने खुद बनाई थी। आप जनता पर अपने गार्ड से गोली चलवाना चाहते हैं — यही आपकी मानसिकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “जब राज्य और केंद्र दोनों जगह एनडीए की सरकार है तो वे कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। बिहार की जनता बदलाव चाहती है, और अब की बार हवा साफ़ तौर पर महागठबंधन के पक्ष में है।”

तनाव और प्रशासन की कार्रवाई

घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया था। स्थिति संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
फिलहाल माहौल शांत बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक तापमान अभी भी चरम पर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments