राहुल गांधी ने पूर्णिया में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया कि पार्टी बिहार में ‘चुनाव चोरी’ की कोशिश कर रही है। उन्होंने युवाओं से संविधान बचाने और वोट चोरी रोकने की अपील की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट Qalam Times पर।
क़लम टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क | पूर्णिया | 6 नवम्बर 2025
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और लोकसभा चुनावों में “चुनाव चोरी” की और अब यही कोशिश बिहार में दोहराई जा रही है।
राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया, लोकसभा का चुनाव चोरी किया। अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों ने महागठबंधन के वोटरों के नाम काटे हैं और फर्जी नाम जोड़े हैं। ये लोग पूरा दम लगाकर चुनाव चोरी करने की कोशिश करेंगे।”
“बिहार के युवाओं और जेन ज़ेड की जिम्मेदारी है लोकतंत्र बचाने की”
राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे इस “चुनाव चोरी” को रोकें। उन्होंने कहा, “बिहार के युवाओं और जेन ज़ेड की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाना है। अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग वोट चोरी करने की कोशिश करें तो आपको उन्हें रोकना होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का मकसद जनता की आवाज़ दबाना है, लेकिन युवा अगर सतर्क रहें तो लोकतंत्र को कोई नहीं हिला सकता।
हरियाणा से शुरू हुई ‘वोट चोरी’ की बहस
राहुल गांधी ने अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े पेश किए थे। उन्होंने दावा किया कि अक्टूबर 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के ज़रिए चुनाव चोरी की गई।
उन्होंने कहा, “यह सिलसिला वहीं से शुरू हुआ और अब बिहार तक पहुंच गया है। भाजपा संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है ताकि विपक्ष की आवाज़ दबाई जा सके।”
बिहार में बढ़ती राजनीतिक गर्मी
बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद सियासत और तेज़ हो गई है। राहुल गांधी की इस टिप्पणी ने राजनीतिक माहौल में नया उबाल ला दिया है। भाजपा ने अब तक इस बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने इसे “झूठी राजनीति” बताया है।






