English Qalam Times

क्लीनचिट: लोकपाल ने निशिकांत...

क्लीनचिट मिलने के बाद लोकपाल ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर लगे भ्रष्टाचार...

ट्रंप पोस्ट से वैश्विक...

ट्रंप पोस्ट ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में सनसनी फैला दी है। ईरानी प्रदर्शनकारियों को...

SIR विवाद: ममता बनर्जी...

SIR विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर...

मुंबई की रक्षा का...

मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की साजिश के आरोपों के बीच शिवतीर्थ...
HomeBIharप्रधानमंत्री का झूठ सबसे मज़बूत! भागलपुर और सीमांचल के अधूरे वादों पर...

प्रधानमंत्री का झूठ सबसे मज़बूत! भागलपुर और सीमांचल के अधूरे वादों पर कांग्रेस का तीखा हमला

प्रधानमंत्री का झूठ सबसे मज़बूत — कांग्रेस ने भागलपुर और सीमांचल में अधूरे वादों पर उठाए सवाल। विक्रमशिला विश्वविद्यालय, मोतिहारी चीनी मिल, और दरभंगा AIIMS के झूठे वादों को लेकर बड़ा हमला।

Qalam Times News Network

भागलपुर, 6 नवम्बर 2025

झूठ और वादों की राजनीति पर कांग्रेस का वार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का झूठ अब सबसे मज़बूत बन चुका है।
उन्होंने याद दिलाया कि जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, वो बड़े-बड़े वादे करते हैं — लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी उन वादों की कोई जमीनी हकीकत नहीं दिखती। भागलपुर और सीमांचल की जनता सिर्फ़ इंतजार करती रह गई।

विक्रमशिला विश्वविद्यालय का झूठ

झूठ

कांग्रेस नेता ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री ने भागलपुर में 500 एकड़ में 500 करोड़ से विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का वादा किया था।
लेकिन आज तक एक ईंट तक नहीं रखी गई। उन्होंने सवाल उठाया — क्या विक्रमशिला भी “सवा लाख करोड़ वाले पैकेज” के साथ हवा में उड़ गया?

मोतिहारी चीनी मिल और झूठी चाय

जयराम रमेश ने याद दिलाया कि 2014 में प्रधानमंत्री ने कहा था — “अगली बार आऊँगा तो इसी मिल की चीनी से बनी चाय पियूँगा।”
उन्होंने कहा, “ग्यारह साल हो गए, लेकिन आज तक वो चाय नहीं बनी। प्रधानमंत्री ने मोतिहारी के लोगों से इतना बड़ा झूठ क्यों बोला था?”

दरभंगा AIIMS: कागज़ों पर अस्पताल

2020 में प्रधानमंत्री ने दरभंगा AIIMS के लिए 1,264 करोड़ का ऐलान किया था। लेकिन आज तक न अस्पताल बना, न भवन तैयार हुआ।
फिर भी 2023 में प्रधानमंत्री ने दावा किया कि “दरभंगा AIIMS चालू हो चुका है।” कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि क्या ये AIIMS सिर्फ़ भाषणों और घोषणा-पत्रों में ही रहेगा?

सीमांचल में गरीबी और सरकारी झूठ

कांग्रेस नेता ने कहा कि सीमांचल की हालत आज भी बेहद दयनीय है।
नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि

  • अररिया की 52% आबादी
  • पूर्णिया की 50% आबादी
  • किशनगंज और कटिहार की 45% आबादी
    अब भी बहुआयामी गरीबी (Multidimensional Poverty) से जूझ रही है।

जयराम रमेश ने कहा कि “बीस साल की भाजपा-जदयू सरकार में सीमांचल की पूरी तरह उपेक्षा हुई है। ‘डबल इंजन सरकार’ का झूठ अब जनता पहचान चुकी है।”

ADRI रिपोर्ट: विकास की सच्चाई

एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (ADRI) की रिपोर्ट के मुताबिक —

  • 73% घरों के पास नल या हैंडपंप नहीं
  • 33% परिवार खुले में शौच करते हैं
  • 65% परिवार लकड़ी से चूल्हा जलाते हैं
  • 84% घरों में तीन से कम बुनियादी सामान हैं

कांग्रेस नेता ने कहा कि “ट्रबल इंजन सरकार” में सीमांचल को जानबूझकर पिछड़ेपन में छोड़ दिया गया है।

जनता अब जवाब देगी

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार सीमांचल और भागलपुर की जनता अपने वोट की चोट से इस झूठ और उपेक्षा का जवाब देगी। “न शिक्षा है, न स्वास्थ्य, न रोज़गार — सिर्फ़ गरीबी और पलायन है। प्रधानमंत्री का विकास यहाँ दूर-दूर तक नहीं दिखता।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments