भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिहार के सीमांचल में कहा कि विकास ही एनडीए की पहचान है। किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों को जनता के सामने रखा और एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
Qalam Times News Network
विशेष संवाददाता, 05 नवंबर 2025 | स्थान: पटना, बिहार
विकास ही एनडीए की पहचान: डॉ. दिलीप जायसवाल
पटना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बुधवार को सीमांचल के किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि विकास ही एनडीए की सबसे बड़ी ताकत है और इसी के आधार पर जनता एक बार फिर एनडीए को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो विकास की गति पकड़ी है, वह सबके सामने है। सड़क से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर रोजगार तक—हर क्षेत्र में काम हुआ है और जनता इसका लाभ महसूस कर रही है।
एनडीए के कार्यकाल में हर वर्ग का विकास हुआ
किशनगंज जिले के एन.एच. ट्रक स्टैंड, ग्वालबस्ती, ठाकुरगंज में आयोजित जनसभा में डॉ. जायसवाल ने जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल और भाजपा प्रत्याशी बीना देवी के समर्थन में जनता से वोट मांगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग का विकास किया है—आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि पहले की सरकारों में लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते थे, लेकिन आज “डबल इंजन सरकार” के दौर में हर घर बिजली, साफ पानी और बेहतर सड़कों की सुविधा पहुंची है। पटना में मेट्रो दौड़ रही है—यह बिहार के बदलते स्वरूप का उदाहरण है।
महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता पर फोकस
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं और चुनाव के बाद यह राशि दो लाख रुपये तक बढ़ाई जाएगी।
यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने और सामाजिक रूप से सशक्त करने का बड़ा कदम है।
महागठबंधन पर हमला – “बंधन नहीं, बंदिशें हैं”
डॉ. जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें सीट बंटवारे से लेकर नेतृत्व तक हर जगह मतभेद हैं।
उन्होंने कहा, “एनडीए में पांच दल एकजुट होकर जनता के बीच जा रहे हैं, जबकि महागठबंधन में केवल भ्रम और असमंजस है।”
जनता दे रही है एनडीए को खुला आशीर्वाद
रानीगंज और धमदाहा की जनसभाओं में भी डॉ. जायसवाल ने कहा कि जिस तरह सभाओं में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, उससे साफ है कि इस बार एनडीए न केवल विजयी होगी बल्कि विकास के नए रिकॉर्ड भी बनाएगी।






