पटना जिला प्रशासन ने 6 नवंबर को होने वाले निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस पर निजी वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी और मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर Qalam Times News Network पर।
By Qalam Times News Network | पटना | 5 नवंबर 2025
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना ने कहा है कि सुगम, सहज, सुरक्षित और समावेशी माहौल में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि पटना जिले के सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 6 नवंबर को निर्धारित है और प्रशासन ने हर स्तर पर पुख्ता तैयारी कर ली है।
मतदान के दिन निजी वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदान की तिथि को निजी वाहनों के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए मतदाता अपने निजी वाहनों से मतदान केंद्रों तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा, “रास्ते में किसी भी मतदाता को असुविधा नहीं होगी। प्रशासन ने इसके लिए सभी थानों और ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित कर दिया है।”
मतदाताओं के लिए मोबाइल रखने की व्यवस्था पहली बार
उन्होंने बताया कि इस बार एक नई सुविधा जोड़ी गई है — हर मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन रखने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था पहली बार की गई है ताकि मतदाता मतदान के दौरान अपना मोबाइल सुरक्षित रख सकें। साथ ही मतदान केंद्रों के पास पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
हर मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुविधाएँ उपलब्ध
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाया गया है। प्रत्येक बूथ पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (AMF) जैसे — सुलभ और स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, हेल्प डेस्क, रैम्प, पोल वॉलंटियर्स, प्रचुर रोशनी, स्पष्ट संकेतक, व्हीलचेयर, वोटर फैसिलिटेशन सेंटर और छायादार प्रतीक्षा स्थल की व्यवस्था की गई है। विशेष रूप से दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए भूतल पर मतदान केंद्र और रैम्प की सुविधा दी गई है।
‘निर्वाचन लोकतंत्र का उत्सव है’ – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की रीढ़ है और भारतीय गणराज्य की आत्मा इसी प्रक्रिया से जुड़ी है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि यह लोकतांत्रिक पर्व उत्सव की तरह संपन्न हो। प्रशासन पूरी तत्परता से मतदाताओं की सहायता के लिए मैदान में है।”
6 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान की अपील
अंत में जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सबसे पहले पहुंचकर वोट डालें। उन्होंने कहा कि “हर वोट लोकतंत्र की ताकत है। मतदान करना न सिर्फ अधिकार है, बल्कि जिम्मेदारी भी है। आइए, बिहार के भविष्य को मजबूत करें।”






