English Qalam Times

सऊदी अरब में भीषण...

सऊदी अरब में भीषण हादसा: मक्का से मदीना जा रही बस डीज़ल टैंकर...

वोट शेयर में RJD...

बिहार चुनाव 2025 में वोट शेयर के आधार पर RJD 23% वोट के...

जातीय समीकरण ने तय...

बिहार चुनाव 2025 में जातीय समीकरण का बड़ा असर दिखा। जानिए 2015 और...

Legacy पुनर्स्थापित: शमीम अहमद...

नेहरू की जन्म-जयंती पर शमीम अहमद ने उनके स्थायी legacy को दोबारा रेखांकित...
HomeBIharबिहार में बढ़ती बेरोजगारी पर बोले राहुल गांधी – नीतीश कुमार ने...

बिहार में बढ़ती बेरोजगारी पर बोले राहुल गांधी – नीतीश कुमार ने युवाओं को देश का मजदूर बना दिया

राहुल गांधी ने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन पर नीतीश कुमार सरकार को घेरा। कहा – मुख्यमंत्री ने युवाओं को देश का मजदूर बना दिया और मोदी सरकार ने रोजगार के रास्ते बंद कर दिए। पढ़ें पूरी खबर Qalam Times News Network पर।

By Qalam Times News Network | औरंगाबाद (बिहार) | 4 नवंबर 2025

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में पलायन और बेरोजगारी को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को पूरे देश का मजदूर बना दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान औरंगाबाद में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “20 साल से सरकार तो चल रही है, लेकिन शासन ठप है। युवाओं के पास न रोजगार है, न उम्मीद। मेहनती युवाओं के सपने पेपर लीक और बेरोजगारी की आग में जल रहे हैं।”

प्रधानमंत्री चाहते हैं कि युवा 24 घंटे रील देखें”

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री चाहते हैं कि युवा दिन-रात रील देखें ताकि वे पेपर लीक, बेरोजगारी और महंगाई जैसे असली मुद्दों पर सवाल न उठाएं।”
उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में बैठा है — मोदी और अमित शाह जो चाहते हैं, वही आदेश देते हैं। बिहार का मुख्यमंत्री अब फैसले नहीं लेता, बस बटन दबने का इंतज़ार करता है।”

अग्निवीर योजना और निजीकरण पर तीखा हमला

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को युवाओं के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि “चार साल बाद चार में से तीन अग्निवीर बेरोजगार हो जाएंगे, उन्हें न शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन। मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियों का रास्ता बंद कर दिया है और सरकारी कंपनियां अडानी-अंबानी को सौंप दी हैं।”
उन्होंने कहा कि इससे दलित, पिछड़े और गरीब वर्गों के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने के अवसर लगभग खत्म हो गए हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन पर सवाल

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार और भाजपा की जोड़ी ने बिहार को विकास नहीं, पलायन की पहचान दी है।”
उन्होंने जोड़ा कि “आज बिहार के युवा देश के हर कोने में मजदूरी कर रहे हैं, क्योंकि उनके राज्य में कोई अवसर नहीं छोड़ा गया।”

मोदी दिखावा करते हैं, जनता गंदे पानी में नहाती है”

छठ पर्व के संदर्भ में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के हालिया कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “दिल्ली में प्रदूषित यमुना के पास प्रधानमंत्री ने सिर्फ कैमरे के लिए साफ पानी से भरा तालाब बनवाया। जब मीडिया ने असली पाइपलाइन दिखा दी, तो वे नहाने से पीछे हट गए। असलियत ये है कि मोदी साफ पानी में नहाते हैं, जबकि जनता गंदे पानी में मजबूर है।”

वोट चोरी पर चेतावनी

राहुल गांधी ने जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि “भाजपा महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा की तरह अब बिहार में भी वोट चोरी की साजिश कर रही है।”
उन्होंने कहा, “अगर वोट चोरी हुई तो ये संविधान पर हमला होगा। जनता के सारे अधिकार छिन जाएंगे। लेकिन मुझे भरोसा है कि बिहार की जनता समझदार है और वो इस बार ऐसा नहीं होने देगी।”

महागठबंधन बिहार के युवाओं की सरकार बनाएगा”

राहुल गांधी ने कहा कि “महागठबंधन की सरकार किसी एक जाति या धर्म की नहीं होगी — यह युवाओं, किसानों और मजदूरों की सरकार होगी।” उन्होंने कहा कि “इस सरकार में अति पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग की आवाज शामिल होगी। यही असली जनप्रतिनिधित्व है।”

सभा में उनके साथ कृष्णा अल्लावरू, राजेश राम, भूपेश बघेल, सुबोध कांत सहाय, और संतोष कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments