कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नीतीश कुमार ने कुर्सी के लिए समाजवादी सिद्धांतों को त्याग दिया और मनुस्मृति में विश्वास रखने वाली भाजपा के साथ चले गए। मोदी किसी भी कीमत पर नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।
Qalam Times News Network
पटना | 3 नवंबर 2025
खरगे का तीखा हमला — मोदी नहीं बनने देंगे नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री
राजा पाकर (बिहार) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।
उन्होंने कहा कि यदि एनडीए को चुनाव में बहुमत मिला, तो चुनाव के बाद मोदी अपने किसी चेले को मुख्यमंत्री बना देंगे और नीतीश कुमार से कहेंगे — “आपकी तबियत ठीक नहीं, आप घर पर आराम कीजिए।”
खरगे ने सवाल उठाया कि पिछले 20 साल से जदयू-भाजपा की सरकार रहने के बावजूद बिहार में जंगलराज क्यों खत्म नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि नीतीश नौ बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन जनता की स्थिति नहीं बदली — न रोजगार आया, न पलायन रुका, न गरीबी घटी।
“नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए कर्पूरी ठाकुर और लोहिया के आदर्श भुला दिए”

मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता के लिए समाजवादी मूल्यों और कर्पूरी ठाकुर-लोहिया के आदर्शों को त्याग दिया।
खरगे बोले — “नीतीश कुमार आज उन लोगों के साथ खड़े हैं जो मनुस्मृति में विश्वास रखते हैं, कमजोर तबकों को दबाते हैं और जातिवाद को बढ़ावा देते हैं।”
उन्होंने कहा कि आज देश में दलितों और पिछड़ों को डराया-धमकाया जा रहा है, लेकिन मोदी-नीतीश को उनकी चिंता नहीं, उन्हें सिर्फ कुर्सी की चिंता है।
“मोदी को सिर्फ चुनाव की चिंता है, गरीबों की नहीं”
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “मोदी के दिमाग में सिर्फ चुनाव चलता रहता है — वे या तो प्रचार में रहते हैं या विदेश यात्रा पर।”
उन्होंने कहा कि देश की 60% दौलत केवल 5% लोगों के पास है, जबकि 50% गरीबों के पास कुल संपत्ति का सिर्फ 3% हिस्सा है, और मोदी ने इस असमानता पर कभी बात नहीं की।
खरगे ने कहा, “केंद्र और विश्वविद्यालयों में 50 लाख से ज़्यादा पद खाली हैं, लेकिन मोदी सरकार भरने को तैयार नहीं। उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने, 15 लाख खाते में डालने और काला धन वापस लाने का वादा किया था — लेकिन सब झूठ निकला।” उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गलत नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था चरमराई है।
“कांग्रेस ही सामाजिक न्याय और संविधान की सच्ची रक्षक”
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस ही डॉ. अंबेडकर के संविधान और सामाजिक न्याय के मूल्यों को बचाने वाली पार्टी है।
उन्होंने कहा कि नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हमेशा गरीबों और आम जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ी। खरगे बोले — “एनडीए के राज में जो सवाल करता है, उसे देशद्रोही कहा जाता है। लेकिन कांग्रेस ही वह पार्टी है जो सबको न्याय देगी।” उन्होंने जनता से अपील की कि “देश और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाएं।”
सभा में दिखा कांग्रेस नेतृत्व का दमदार प्रदर्शन
राजा पाकर की इस सभा में केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, अखिलेश प्रसाद सिंह, और कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी और “खरगे ज़िंदाबाद”, “कांग्रेस लाओ, संविधान बचाओ” के नारे गूंजते रहे।






