लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन की लहर है और बदलाव तय है। दीघा सीट से भाकपा-माले उम्मीदवार दिव्या गौतम के समर्थन में किया रोड शो और जनता से झंडा छाप पर वोट देने की अपील।
Qalam Times News Network
पटना | 3 नवंबर 2025
लालू प्रसाद बोले — बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय

पटना में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार पूरे बिहार में महागठबंधन की जबरदस्त लहर है। जनता बदलाव के मूड में है और 6 नवंबर को जनता इसका फैसला इवीएम पर मुहर लगाकर करेगी।
उन्होंने दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि भाकपा-माले की उम्मीदवार दिव्या गौतम को वोट देकर महागठबंधन को मजबूती दें और बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनने की गारंटी करें।
दिव्या गौतम ने लालू और राबड़ी देवी से मांगा आशीर्वाद
भाकपा-माले की उम्मीदवार दिव्या गौतम ने रविवार को लालू प्रसाद यादव और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर मुलाकात की।
उन्होंने दीघा में अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा और कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।
इस दौरान उनके साथ एमएलसी शशि यादव और राजद कार्यालय प्रभारी मुकुंद सिन्हा भी मौजूद रहे।
राबड़ी देवी ने दिव्या गौतम को भरपूर आशीर्वाद देते हुए कहा कि दीघा की जनता इस बार महागठबंधन के पक्ष में मतदान करेगी।
रोड शो में दिखा उत्साह, जनता से की अपील
दोपहर में लालू प्रसाद यादव के साथ दिव्या गौतम ने दीघा क्षेत्र में रोड शो किया।
लालू प्रसाद ने गाड़ी के ऊपर से जनता का अभिवादन किया और कहा कि “अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है।”
जनता ने भी उत्साहपूर्वक “लालू-तेजस्वी जिंदाबाद” और “दिव्या गौतम जीतेंगी” के नारे लगाए।






