पूर्णिया जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू। डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा—सुरक्षा और पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम, 15 कंपनी CAPF तैनात, 29 चेकपोस्ट बनाए गए।
Qalam Times News Network:
पटना/पूर्णिया | 14 अक्टूबर 2025
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से पूर्णिया जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार और आरक्षी अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। हालांकि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
सभी निर्वाची पदाधिकारी सक्रिय, वेबसाइट पर सभी अपडेट उपलब्ध
डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी निर्वाची पदाधिकारी काम कर रहे हैं। नामांकन से संबंधित सारी जानकारी जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में कैश के लेनदेन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है ताकि आचार संहिता का उल्लंघन न हो।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 15 कंपनी CAPF की तैनाती
एसपी स्वीटी सहरावत ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 15 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) पहुंच चुकी हैं। सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा वाहन जांच और फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
इसके अलावा, 29 इंटर-डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट और चार इंटर-स्टेट चेकपोस्ट (दालकोला में) बनाए गए हैं, जहाँ CAPF की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 139 अपराधियों के विरुद्ध CCA प्रस्ताव भेजा गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।






